हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया. 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम में अंतिम सांस ली. ओम प्रकाश चौटाला लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनकी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के कार्यकर्ता ने बताया कि आज सुबह 11.50 के करीब उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. यहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओपी चौटाला के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति।”

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व सीएम ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की।देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।”

हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी ओपी चौटाला के निधन पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, इनेलो प्रमुख श्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन का दुखद समाचार मिला। प्रदेश के विकास में उनके अहम योगदान को सदैव याद किया जाएगा। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *