मुख्यमंत्री शर्मा की युवाओं के प्रति संवेदनशीलता:वर्ष 2025 में लगभग 81 हजार सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा कलेण्डर निर्धारित

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की युवाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके द्वारा तत्परता के साथ लिए जा रहे निर्णय युवाओं के सरकारी नौकरी के सपनों पूरा करने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा पारदर्शिता के साथ भर्ती परीक्षाओं के आयोजन से लेकर समय पर नियुक्तियां प्रदान की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि नववर्ष की शुरूआत से पहले ही लगभग 81 हजार सरकारी नौकरियों के लिए वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षाओं का कलेण्डर जारी किया गया। साथ ही, इसी माह में लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा कार्यकाल के पहले ही वर्ष में लगभग 47 हजार पदों पर युवाओं को नियुक्तियों की सौगात दी गई है। इसी तरह लगभग 15 हजार पदों के लिए पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के परिणाम भी शीघ्र जारी किए जाएंगे।

बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के समय हुए पेपर लीक को विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ा मुद्दा बनाया गया था. बीजेपी ने पेपर लीक को मुद्दा बनाकर युवाओं को साधने में कामयाबी हासिल की थी. यही वजह है कि सरकार में आने के साथ ही बीजेपी ने सरकार ने पेपर लीक माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए एक विशेष एसआईटी की टीम गठित कर उन तमाम परीक्षाओं की जांच कराई जो आरोपों में घिरी हुई थी. पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही सरकार बनने के बाद अभी तक कोई पेपर लीक भी नहीं हुआ है. यह प्रदेश सरकार अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में भी देखी रही है. युवाओं के लिए सरकार ने 2 वर्ष के परीक्षा कैलेंडर पहले जारी कर दिए थे. अब इस वर्ष का कैलेंडर भी जारी कर निर्धारित समय पर परीक्षा संपन्न कराने और परिणाम जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *