मिल्कीपुर विधानसभा पहुंचे सीएम योगी, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बनाई जीत की रणनीति

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को रामनगरी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित सभागार में मिल्कीपुर विधानसभा में होने उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों से रणनीतिक विचार मंथन किया.

इस बैठक में प्रदेश के सात मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश मिश्रा और जेपीएस राठौर भी शामिल रहे.

मुख्यमंत्री ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि व्यवस्थित और समर्पित कार्य योजना हमें हर हाल में जीत दिलाएगा. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को अलग-अलग भागों में विभक्त कर लगातार समीक्षा के साथ मतदाताओं से संपर्क रखने का भी निर्देश दिया.जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार जनकल्याण,ग्रामीण विकास,नारी सशक्तिकरण और नौजवानों के लिए समेकित विकास कार्य कर रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर उलट वार करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सत्ता में रही या सत्ता से बाहर रही है, हमेशा जन-जन से जुड़ी रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो विकास चल रहा है. उसे देश-प्रदेश के साथ ही अयोध्या और मिल्कीपुर में भी महसूस कर सकते हैं.बैठक में शामिल हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन और गुरु मंत्र निश्चित रूप से मिल्कीपुर विधानसभा में विजय दर्ज कराएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता नए उत्साह लबरेज होकर चुनाव को एक नई ऊंचाई तक पहुंच कर विजय हासिल कराएंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कहना के भाजपा भयभीत है, बिल्कुल निराधार है. हमने 9 में से 7 विधानसभा सीट जीती और उन्होंने मात्र दो विधानसभा सीट जीती यह स्पष्ट करता है कि कौन भय में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *