कांग्रेस और सपा के भ्रष्टाचार और गुंडाराज पर चलता है योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर : नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की. सैनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग लंबे समय तक देश को लूटते रहे हैं. यूपी में योगी आदित्यनाथ ने काम करके दिखाया है. कहा कि जिस तरह हरियाणा में नॉन स्टॉप भाजपा की सरकार बनी है, उसी तरह यूपी में भी सीएम योगी नॉन स्टॉप सरकार बनाएंगे. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने सैनी समाज के साथ यूपी के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया.

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कस्बा रामपुर मनिहारान में सैनी समाज द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. जहां सैनी समाज ने सीएम बनने पर उनका स्वागत किया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया. इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी कांग्रेस पर जमकर बरसे. प्रियंका और राहुल गांधी पर भी जमकर कटाक्ष किया. इतना ही नहीं, यूपी में अपराध को लेकर समाजवादी पार्टी पर भी बरसे. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की.

सैनी ने कहा कि हरियाणा चुनाव के वक्त कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि कांग्रेस की हवा चल रही है, लेकिन सबके सहयोग से हवा ही बदल गई. यह सब आप लोगों का आशीर्वाद है. आप सब की मेहनत से मैं मुख्यमंत्री बन पाया. नॉन स्टॉप नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है. इंडिया गठबंधन के लोग लंबे समय तक देश को लूटते रहे हैं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने वह काम करके दिखाया है. उससे पहले लोग बोलते थे कि कांग्रेस की सरकार है, इस सड़क से मत निकल जाना. 55 साल कांग्रेस ने राज किया सिर्फ गुंडों का विकास हुआ. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश का विकास किया. कहा कि हरियाणा के लोगों ने राहुल बाबा की जलेबी बना दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में हर वर्ग का विकास किया. हरियाणा में 25000 युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम नायब सिंह सैनी ने किया है.

कहा कि केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में हैट्रिक लगाकर नॉन स्टॉप सरकार बनाई है तो वहीं हरियाणा में भी भाजपा ने नॉन स्टॉप सरकार बनाकर कांग्रेस को नकार दिया है. सीएम नायब सैनी ने आगे कहा कि वह यहां से संकल्प लेकर जाएंगे कि अगले चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में भी नॉन स्टॉप सरकार बनेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *