76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर झंडारोहण किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पर आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में परेड की सलामी ली. भारतीय सेना, उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएससी, एन, वन विभाग और अटल विद्यालय के छात्रों के अलावा शहर के अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सभी की हौसलाआफजाई की. इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर ही एक छोटी सी बच्ची को दुलारा.
विधानसभा में परेड की सलामी लेने से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने आवास पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर प्रदेशवासियों को उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई दी.