उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार प्रयागराज महाकुंभ यात्रा पर हैं। सीएम धामी रविवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे, आज सुबह धामी ने पूरे परिवार के साथ गंगा में पवित्र डुबकी लगाई। आज सुबह उन्होंने गंगा के संगम पर महाकुंभ स्नान किया।
इस बीच एक खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई जब सीएम धामी प्रयागराज महाकुंभ में अपनी माता जी को भी अपने हाथों से स्नान कराया। जिसमें उनकी पत्नी ने भी सीएम का सहयोग किया। सीएम धामी ने इस पर सोशल मीडिया में लिखा कि आज प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में माता जी को स्नान कराने का सौभाग्य मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिव्य अवसर पर उन्हें यह भी अनुभूति हुई है कि मां केवल जन्मदात्री ही नहीं बल्कि सजीव तीर्थ के समान है। उनकी सेवा और सम्मान से जीवन में सभी पुण्य फलीभूत होते हैं। उन्होंने कहा कि यह भावपूर्ण क्षण उनके लिए सनातन संस्कृति परंपरा और मातृ भक्ति का सजीव स्वरूप प्रस्तुत करने वाला है।