महाकुंभ जाम पर CM योगी का फुलप्रूफ प्लान, देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को दिए निर्देश

महाकुंभ को लेकर न केवल प्रयागराज बल्कि आसपास के जिलों के हाईवे पर भी जबरदस्त जाम देखने को मिल रहा है. सीएम योगी ने इस पर संज्ञान लिया है. सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने इस बैठक में जाम को लेकर सबसे अधिक गंभीरता बरतने की बात कही. प्रयागराज की ओर जाने वाले हर मार्ग से जाम समाप्त कराने के कड़े दिशा-निर्देश जारी किए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मिर्जापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों/जोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष बैठक की.

सीएम ने कहा कि महाकुम्भ का पंचम स्नान पर्व ‘माघ पूर्णिमा’ बुधवार को है. एक सप्ताह से प्रयागराज में हर दिशा से लोगों का आवागमन तेजी से बढ़ा है. स्नान पर्व पर इसमें और अधिक बढ़ोतरी संभावित है. इसके दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए.

प्रयागराज की सीमा पर बने पार्किंग स्थलों को प्रभावी रूप से संचालित करते रहें. पांच लाख से अधिक क्षमता की वाहन पार्किंग व्यवस्था है, इसका उपयोग करें. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सहयोग करें, किंतु नियमविरुद्ध एक भी वाहन मेला परिक्षेत्र में प्रवेश न होने दें. आवश्यकतानुसार शटल बसों का उपयोग करें. इनकी संख्या बढ़ाई जाए.

सीएम ने कहा कि सभी जिलाधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाए रखें. वाहनों का मूवमेंट परस्पर समन्वय के साथ किया जाना सुनिश्चित करें. मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने, आवश्यकता के अनुसार बैरीकेडिंग लगाई जाए. टोल के नाम पर जाम न लगने पाए.

उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत आज एडीएम और एसडीएम स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. इन सभी कीसेवा ली जाए. पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगाया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *