यमुना एक्सप्रेसवे पर देश की सबसे ऊँची 108 फीट श्रीकृष्ण प्रतिमा का अनावरण किया गया, हेमा मालिनी भी हुई शामिल

नोएडा। गौड़ ग्रुप ने यमुना एक्सप्रेसवे स्थित गौड़ यमुना सिटी, सेक्टर-19 में 108 फीट ऊँची भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर हरे कृष्णा हरे राम गौड़ मंदिर का भी उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी, यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, सुनील कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस ऐतिहासिक मौके पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण की यह भव्य प्रतिमा आस्था और भक्ति का प्रतीक है। इसका अनावरण होना बहुत खास अवसर है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूँ। श्रीकृष्ण केवल भक्ति के नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाले भी हैं।”

अनावरण समारोह में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी गई। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की भजन संध्या ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने प्रतिमा का अभिषेक और भव्य आरती में भाग लिया।

गौड़ ग्रुप के सीएमडी, मनोज गौड़ ने कहा कि यह प्रतिमा और मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण आस्था केंद्र बनेगा। इसकी रणनीतिक स्थिति इसे तीर्थ और पर्यटन स्थल बनाएगी, जिससे पर्यटन, रोजगार और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया और विशेष भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग समेत कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *