हरियाणा सीएम की जेपी नड्डा के साथ मुलाकात, अनिल विज के मंत्रिमंडल पर मंडरा रहे खतरे के बादल

हरियाणा में कैबिनेट मंत्री अनिल विज को पार्टी हाईकमान की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनसे तीन दिन में जवाब मांगा गया है. लगातार सीएम नायब सैनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर अनिल विज हमलावर थे. जिसके चलते मंगलवार को सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अनिल विज ने सीएम सैनी के खिलाफ लगातार बयान दिए थे. इस दौरान विज ने कहा था कि जब से नायब सैनी मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह उड़नखटोले से नीचे नहीं उतर रहे हैं. इतना ही नहीं विज ने रेप के आरोपों से घिरे मोहन लाल बड़ौली को हटाने की भी मांग की थी और उनसे दो बार इस्तीफा भी मांगा था. विज ने कहा था कि हाईकमान को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी. लेकिन अब एक्शन लिया है और विज से जवाब मांगा है. उन्हें तीन दिन में अपना जवाब देना होगा.

CM Naib Saini JP Nadda meeting

इस पूरे विवाद के बीच एक बात तो तय है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी इस मामले को लेकर शिकायत की गई थी. क्योंकि कारण बताओ नोटिस में साफ-साफ लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ही मोहन लाल बड़ौली ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इन दिनों हरियाणा बीजेपी में अंदरूनी मतभेद बढ़ते जा रहे हैं.

अनिल विज के बयानों ने पार्टी के नेतृत्व के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. इससे पहले भी पार्टी नेताओं ने सार्वजनिक मंचों पर बयानबाजियां की. जिससे बीजेपी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब जेपी नड्डा इस मामले को लेकर कड़ा संदेश दे सकते हैं. दिल्ली में इस बैठक पर नजरें इसलिए भी क्योंकि इस मीटिंग में हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर भी रणनीति बन सकती है. बैठक में साफ हो जाएगा कि पार्टी नेतृत्व विज को लेकर क्या फैसला लेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *