उत्तर प्रदेश: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार लखनऊ में चार लेन के दो फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. 270 करोड़ की लागत से इंदिरा नगर सेक्टर 25 में खुर्रमनगर-कल्याणपुर मार्ग एवं 170 करोड़ की लागत से पॉलिटेक्निक-मुंशी पुलिया चौराहा पर फ्लाईओवर बनाया गया है. इसके अलावा 588 करोड़ की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है.
विकास नगर मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में हम अपनी लॉजिस्टिक कास्ट को 16% से घटकर 9% तक लाएंगे. केवल प्रयागराज में कुंभ की वजह से जीडीपी ग्रोथ को 3 लाख करोड़ का फायदा हुआ. उत्तर प्रदेश में टैक्सी रेस्टोरेंट होटल वालों को बहुत कम मिला है. हम ईंधन की व्यवस्था को इलेक्ट्रिक पर लेकर आ रहे हैं. हमारा किसान सीएनजी का उत्पादन कर रहा है. वह अन्नदाता नहीं ऊर्जादाता भी बन गया. बहुत जल्दी किसान हाइड्रोजन दाता बनने जा रहा है. देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 30% बढ़ गई है. हमारा रोड नेटवर्क अब अमेरिका के आगे निकल गया है. 2 साल के भीतर उत्तर प्रदेश का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा.
नितिन गडकरी ने कहा कि भारत के विकास के लिए यूपी का विकास जरूरी है. गोरखपुर से सीलुगुड़ी और गाजीपुर से हलदिया का भूमि पूजन एक साथ करेंगे. मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वह भूमि अर्जन वन और पर्यावरण जैसी अनापत्तियां दिल दे तो काम शुरू किया जाएगा. हम 50 लाख करोड़ रुपये का काम अब तक कर चुके हैं. क्वालिटी के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं कर रहे हैं. मैं अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले उत्तर प्रदेश को 5 लाख करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दूंगा.
मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का लखनऊ के विकास कार्यों में सबसे बड़ा योगदान है. जो काम हो रहा है वह कोई साधारण काम नहीं है. एक सर्वे ने कहा कि पूरे विश्व शहरों की जमीन की क़ीमत सबसे ज्यादा हैं, उनमें लखनऊ का नाम आ गया है. देश में पहली बार नगरीय और ग्रामीण विकास में सबसे बड़ी पहल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने की थी. जिसके बाद में पिछले 10 साल पीएम मोदी ने काम किया था. साल 2004 से 2014 के बीच 1078 लाख करोड़ शहरी ढांचागत विकास पर खर्च हुए थे.
जबकि हमारी सरकार में 2014 से 2024 के बीच 10 साल में 2852000 करोड़ का निवेश किया गया है. चारबाग से बसंतकुंज मेट्रो परियोजना में रेलवे की एक जिज्ञासा है. इस जिज्ञासा के निष्कर्ष होने के 2 दिन के भीतर चारबाग से बसंत कुंज के बीच मेट्रो रेल परियोजना का काम शुरू हो जाएगा. लखनऊ में पिछले 20 साल में रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या 5 लाख से बढ़कर 29 लाख इसलिए फ्लाई ओवर बहुत जरूरी थी. जितनी तेज गति होगी उतना तेज विकास होगा. आउटर रिंग रोड और 15 फ्लाईओवर तैयार हो चुके हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट पर रनवे को अपग्रेड किया जा रहा है. इस अपग्रेडेशन के बाद फ्रांस और अमेरिका से आने वाले विमान भी लखनऊ में उतर सकेंगे. लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण मई जून में होगा.
खुर्रम नगर पुल के लोकार्पण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की राजधानी के अनुरूप बनाया और अटल जी का सपना पूरा किया. लखनऊ को 1000 करोड़ से अधिक लागत की परियोजना मिली है. जिसमें हाइवे के दो महत्वपूर्ण पुल के अलावा अनेक अन्य प्रोजेक्ट हैं. यह नए भारत का नया यूपी है. 50 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके. वे एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर गए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केवल लखनऊ बल्कि प्रदेश के विकास के लिए अपना सहयोग हमेशा दिया है. डिफेंस कॉरिडोर और लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का प्रोजेक्ट लांच किया है.
किसान पथ और ग्रीन कॉरिडोर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण का कार्य किया जा रहा है. लखनऊ की एक-एक जनसुविधा को लेकर राजनाथ सिंह का हमेशा मार्गदर्शन प्राप्त होता है. लखनऊ में एआई सिटी बनाई जाएगी. कुंभ स्थल भी डिफेंस लैंड है. जो हमको लीज पर मिला है. दबी हुई भावनाओं को प्रयागराज में उभरने का मौका मिला है. प्रयागराज में सबसे अधिक लोग सड़क मार्ग से आए हैं. जिसके लिए नितिन गडकरी हैं मौनी अमावस्या पर 8 करोड लोगों ने दुख की लगाई और सभी सकुशल पहुंचे. यूपी को कुंभ से तीन लाख करोड़ की आय हुई है.