JioCinema और Disney+ Hotstar का मिलन हो गया है. ये दोनों प्लेटफॉर्म्स मिलकर अब एक नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गए हैं, जिसका नाम JioHotstar है. आज यानी 14 फरवरी 2025 को जियोस्टार (JioStar) ने इस नए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है, जिसका नाम JioHotstar है. यह एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें ओटीटी या ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म्स के तमाम कंटेंट देखे जा सकेंगे.
इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय शो और मूवीज़ के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्टूडियोज़ और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट भी उपलब्ध होंगे. JV ने इस स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए एक मुफ्त टियर का ऐलान भी किया है. जियोस्टार ने एक लेटेस्ट प्रेस रिलीज़ जारी करके JioHotstar का ऐलान किया है इस नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बारे में कुछ डिटेल्स भी शेयर की है. कंपनी ने बताया है कि इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगभग 3 लाख घंटे का कंटेंट उपलब्ध होगा और उसके साथ-साथ स्पोर्ट्स की लाइव कवरेज भी होगी.
कंपनी ने यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च के वक्त दोनों प्लेटफॉर्म के यूज़र को मिलाकर यूज़र की संख्या 50 करोड़ से ज्यादा होगी. जियो हॉटस्टार एक नए लोगो के साथ लॉन्च हुआ है. कंपनी ने जानकारी दी है कि JioHotstar के कंटेंट को यूज़र फिलहाल फ्री में देख पाएंगे. हालांकि, कंपनी ने बिना विज्ञापन के एडवांस एक्सपीरियंस देने के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत 149 रुपये से होगी.