नेशनल गेम्स के बाद CM आवास पहुंचा मौली, मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत, जमकर किया डांस

38वें उत्तराखंड नेशनल गेम्स खत्म समाप्त होने के बाद अब सभी खिलाड़ी अपने-अपने राज्य लौट गए हैं. नेशनल गेम्स का आइकॉन बना मौली भी अब घूमता हुआ दिखाई नहीं देगा. उत्तराखंड के राजकीय पक्षी मोनाल के रूप में शुभंकर मौली को नेशनल गेम्स में शामिल किया गया था. आज वो सभी कलाकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर पहुंचे, जिन्होंने शुभंकर मौली का किरदार निभाया है. इसी बीच सभी कलाकारों के साथ सीएम धामी नेशनल गेम्स के म्यूजिक पर थिरकते नजर आए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान मौली की सक्रियता ने सबका दिल जीतने का कार्य किया है. उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल की विशिष्टता से देशभर के लोग परिचित हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक के आयोजन में मौली ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. इतना ही नहीं शुभंकर मौली का राज्य के हर जनपद में भव्य स्वागत हुआ है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल ने उत्तराखंड को देवभूमि और वीरभूमि के साथ-साथ खेल भूमि के रूप में नई पहचान दिलाई है. 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 पदक हासिल कर देशभर में शीर्ष सात राज्यों की श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है. 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25वें स्थान पर था.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल ने उत्तराखंड को देवभूमि और वीरभूमि के साथ-साथ खेल भूमि के रूप में नई पहचान दिलाई है. 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 पदक हासिल कर देशभर में शीर्ष सात राज्यों की श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है. 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25वें स्थान पर था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *