दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जींद जिले के जुलाना पहुंच चुकी हैं. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रेखा गुप्ता जींद जिले में अपने पैतृक गांव नंदगढ़ पहुंची हैं. दिल्ली की सीएम के जन्मदिन के अवसर पर गांव के स्टेडियम में छह एकड़ में जनसभा का आयोजन किया गया गया है. मौसम को ध्यान में रखते हुए चार एकड़ में वाटरप्रूफ टेंट भी लगाया गया है.
रेखा गुप्ता के स्वागत में जींद के चार भाजपा विधायक उन्हें सावन की कोथली भेंट करेंगे. उनके लिए विशेष झूला भी सजाया गया है. मेहमानों के लिए देसी घी का चूरमा, खीर, गुलगुले और सुहाली जैसे पारंपरिक व्यंजन तैयार किए गए हैं. गांव के चांदराम, जिन्होंने रेखा के पुस्तैनी मकान को खरीदा था. उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर इसे सजाया है. गांववासी बेटी के आगमन के लिए उत्साहित हैं.
इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल हुए हैं. वे जुलाना में 16 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें नंदगढ़ में ई-लाइब्रेरी, इंडोर जिम, उपस्वास्थ्य केंद्र, पुल और सड़कें शामिल हैं. निडाना और किनाना गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की आधारशिला भी रखी जाएगी.
दोनों मुख्यमंत्रियों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सड़कों और चौराहों पर पुलिस तैनात की गई है ताकि आवागमन सुचारू रहे. कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता, जैसे प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और विधायक रामकुमार गौतम व देवेंद्र अत्री भी मौजूद रहेंगे.
जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि इस मौके पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. नंदगढ़ में आठ लाख रुपये की ई-लाइब्रेरी, 10 लाख 87 हजार रुपये का इंडोर जिम और साढ़े 55 लाख रुपये का उपस्वास्थ्य केंद्र शामिल है. इसके अलावा, सिंचाई विभाग का दो करोड़ 35 लाख रुपये का पुल और 90 लाख 56 हजार रुपये की सड़क का उद्घाटन होगा.