‘समय बलवान होता है, राजाओं से भी भीख मंगवा देता है’, CM मान का सुखबीर बादल पर तंज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को अबोहर में 120 करोड़ रुपये की लागत से नए बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि शहरवासियों को रोज़ाना पीने के लिए साफ और शुद्ध पानी मिलेगा।

उद्घाटने उपरांत सीएम मान ने कहा कि पहले शहर की करीब 2 लाख आबादी को सिर्फ 5 एमजीडी पानी मिलता था, जो बहुत कम था। अब वाटर वर्क्स से शहर में बिछाई पाइपलाइन को 98 किलोमीटर से बढ़ाकर 250 किलोमीटर किया गया है, ताकि इलाके का कोई भी घर पीने वाले पानी से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार पंजाबवासियों को सुख-सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, फिर चाहे वह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मुफ्त बिजली, पानी, शानदार स्कूल या अस्पताल क्यों न हों।

सीएम मान ने विधान सभा हलका बल्लुआना के गांव सुखचैन में 15.38 करोड़ की लागत से तैयार हुए सरकारी डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा, आज़ादी के बाद पहली बार इस कॉलेज की स्थापना से जहां इलाके की लड़कियों को फायदा होगा, वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। हमारे बच्चे-बच्चियां इस कॉलेज से न केवल जीवन की बेहतरी के लिए संजोए सपनों को पूरा करेंगे, बल्कि नई मंजिलें हासिल करके पंजाब का नाम रोशन करेंगे।

इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमला बोला। उन्होंने बादल पर तंज कसते हुए कहा कि समय बलवान, राजाओं से भीख मंगवा देता है, अच्छे काम करते तो लोग हार डालते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *