चार पीढ़ियों के साथ महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, परिवार के साथ संगम में लगाई डुबकी, आश्रम में की सेवा

गौतम अदाणी के बाद मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी, बहू राधिका मरचेंट और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ महाकुंभ पहुंचे. स्वामी कैलाशानंद गिरि के साथ अंबानी फैमिली ने संगम में डुबकी लगाई. यही नहीं, विशेष विमान से महाकुंभ का एरियल व्यू भी लिया.

अंबानी का परिवार विशेष विमान से मंगलवार को महाकुंभ पहुंचा. अंबानी परिवार ने संगम में डुबकी लगाने के बाद परमार्थ निकेतन शिविर में जाकर चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया और वहां विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां भी डालीं.

अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी मां गंगा में लगातार डुबकी लगाते दिखे. उनकी खुशी चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी .अनंत अंबानी गंगा में स्नान के दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे. डुबकी लगाने के बाद अनंत अंबानी का जब बैलेंस बिगड़ रहा था तो कई लोग उसे संभाल भी रहे थे. स्नान के बाद स्वामी कैलाशानन्द गिरी ने गंगा जल से अनंत अंबानी के चेहरे पर मंत्रोच्चार कर हाथ भी फेरा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी महाकुंभ नगर चार पीढ़ियों के साथ पहुंचे. उनके साथ उनकी मां कोकिलाबेन, बेटे- बहु आकाश – स्लोका और अनंत – राधिका के साथ मुकेश अंबानी के पोते- पोती पृथ्वी और वेदा भी मौजूद रहे. संगम स्नान के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की उपस्थिति में गंगा की आराधना भी की. स्नान के बाद परिवार ने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचकर सफाईकर्मियों नाविकों और तीर्थ यात्राओं को मिठाई भी बांटी. परिवार के सदस्य तीर्थ यात्रियों को भोजन प्रसाद भी वितरित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *